उंगली देखकर जाने किस्मत का हाल- Fingers tell your Personality
मध्यमा अंगुली या Middle Finger-
यह शनि की अंगुली कही जाती है। इसका इंग्लिश नाम मीडिल फिंगर है। यह अंगुली नुकीली हो तो व्यक्ति आलसी स्वभाव का होता है। इस अंगुली का सबसे ऊपर का भाग चमकदार हो तो व्यक्ति अच्छा वक्ता, प्रभावशाली होता है।
अनामिका अंगुली या Ring Finger-
यह अंगुली सूर्य की अंगुली कहलाती है। इंग्लिश में इसे रिंग फिंगर भी कहते हैं। यह अंगुली मध्यमा अंगुली से बड़ी हो तो व्यक्ति जोखिम उठाने वाला होता है। अनामिका और तर्जनी बराबर हो तो व्यक्ति में मान-सम्मान और धन कमाने की तीव्र इच्छा होती है।
कनिष्ठिका या Little Finger-
कनिष्ठिका अंगुली को बुध की उंगली कहा जाता है। इस अंगुली की अच्छी-बुरी अवस्था से व्यक्ति की बुद्धि और कला आदि पर विचार किया जाता है।
तर्जनी उंगुली या Index Finger-
ज्योतिष के अनुसार इस उंगुली के नीचे के भाग को गुरु पर्वत कहते हैं इसी वजह से इसे गुरु की उंगुली भी कहते हैं। इससे व्यक्ति की नेतृत्व क्षमता, महत्वाकांक्षा आदि पर विचार किया जाता है।
अंगूठे के बारे में जानने के लिए इसे पढ़ें
Post a Comment