घर में पोछा लगाते समय करें ये उपाय
घर में पोछा लगाते समय करें ये उपाय
दोस्तों.. घर हो या दुकान, साफ सफाई करने के लिए हम लोग पोछा जरूर मारते हैं। पर क्या आप जानते हैं पोछा मारने से घर या दुकान की नकारात्मक ऊर्जा दूर की जा सकती है?
जल में नकारात्मक ऊर्जा को सूखने की शक्ति होती है। जब भी हम काम से थके हारे घर आते हैं और पानी से हाथ मुंह धोते हैं या स्नान करते हैं उसके पश्चात हम तरोताजा महसूस करते हैं।
इसका कारण यही होता है कि जल में दिनभर की हमारी सारी थकान व नकारात्मक ऊर्जा को खींच लिया होता है।
इसी तरह जब भी घर में पोछा लगाते है, तब पानी में थोड़ा-सा नमक भी मिला लेना चाहिए। नमक मिले हुए पानी से पोछा लगाने पर फर्श के सूक्ष्म कीटाणु नष्ट होंगे। साथ ही, घर की नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म हो जाएगी। घर का वातावरण पवित्र होगा और जिन घरों में पवित्रता रहती है, वहां लक्ष्मी का आगमन होता है।
Post a Comment