सिन्दूर के छोटे छोटे उपाय से वास्तु समस्या दूर करें
सिंदूर का भारतीय संस्कृति में बहुत महत्व है। खासकर शादीशुदा महिलाओं के जीवन में सिंदूर ही और उनके पति की निशानी है परंतु सिंदूर से कई उपाय भी किए जा सकते हैं
Sindoor kyon jaroori hai
प्रतिदिन घर के पुरूष हनुमान जी को सिंदूर लगाएं और महिलाएं भगवती दुर्गा को, ध्यान रहे पुरूष भगवती दुर्गा को सिंदूर न लगाएं और महिलाएं हनुमान जी को।
घर के मुख्य द्वार पर सरसो का तेल और सिंदूर का टीका लगाने से कोई भी बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर सकती, वास्तुदोष समाप्त होते हैं, लक्ष्मी अपना स्थाई बसेरा बना लेती हैं और शनि नजर दोष से रक्षा करते हैं।
मंगलवार को हनुमान जी के चरणों का सिंदूर लेकर उससे सफेद कागज पर स्वास्तिक बनाएं। उस कागज को मोड़े नहीं। सदा इस कागज को अपने पास रखें। प्रतिदिन इस कागज को प्रणाम करें। नौकरी से संबंधित कोई भी समस्याओं का हल होगा तुरंत।
महिलाएं सुबह स्नान करके मां गौरी को सिंदूर लगाएं फिर स्वंय की मांग भरें। पति-पत्नी के बीच प्यार की कमी और छोटे-मोटे विवादों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस उपाय से आप अपनी लाइफ को रोमांटिक और खुशहाल बना सकते हैं।
Post a Comment