घर में न लगाएं इस तरह के चित्र या मूर्तियां
1. महाभारत की छवि : लोग अपने घर को सजाने के लिए घर के अन्दर किसी भी खूबसूरत महाभारत कि पेंटिंग को लगा लेते है। इससे बिलकुल भी बचें। याद रखिये अपने घर पर माहाभारत की किसी भी घटना की तस्वीर ना रखें और ना ही किसी भी दीवार पर लगाएं। इसको लगाने का अर्थ है कि घर में परिवार वालों के बीच में आये दिन कलह मची रहेगी। इसलिए अगर घर पर प्रेम, सुख-शांति, सौहार्द का वातावरण चाहते हैं तो इसकी तस्वीर को अपने घर में भूल कर भी न लाएं ।
2. ताज महल की फोटो : जहाँ घर में ताज है वहाँ पर वियोग,निराशा,और नकारात्मक ऊर्जा आ ही जाती है । चाहे ताज महल को प्यार का प्रतीक मान कर कोई अपने घर पर रखे, लेकिन यह भी सत्य है कि ताज महल में मुग़ल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की समाधि बनवाई थी,जो असमय ही उन्हें छोड़कर इस जहाँ से चली गयी थी। क्योंकि यह गम, मातम, आंसू की निशानी है,इसलिये अपने घर पर ताजमहल का कोई भी फोटो और शो पीस कुछ भी न रखें ।
3. नटराज की तस्वीर : नटराज कि मूर्ति अर्थात गुस्से में नांचते हुए भगवान शिव का प्रतीक आज बहुत से घरों में मिलता है ।इस प्रतीक के दो अर्थ है।एक ओर भगवान शिव अपने नांच में जबरदस्त कला को दर्शा रहें हैं तो वहीं पर यह नृत्य विनाश, विध्वंस को भी दर्शा रहा है। इसलिये हम सभी को यह विनाश का प्रतीक, प्रभु शिव के ताण्डव के रूप को दर्शाने वाली प्रतिमा अथवा तस्वीर को अपने घर पर रखने से अवश्य ही बचना चाहिये।
4. समुद्री तूफान में जहाज : आज समुद्री तूफान में जहाज की पेंटिग या तस्वीर बहुत से घरो कार्यालयों में लगी मिल जायेगी । समुद्री तूफान,घबराये रोते चिल्लाते लोग, डूबती हुई नांव यह सभी दृश्य आपके जीवन में कभी भी भारी उथल पुथल ला सकते है । इस तरह कि पेंटिंग परिवार, कर्मचारियों के बीच के संबन्ध को बिगड़ती है, असुरक्षा भय का वातावरण उत्पन्न करती है। इसलिये अगर अपने जीवन में भी किसी अनायास तूफान से बचना चाहते है तो इस तुरंत अपने यहाँ से हटाइए।
5. गरीबी का चित्रण: आज कल घरों, कार्यालयों में भीख मांगते, सड़क पर कूड़ा बीनते, अनाथ बच्चे,कुपोषित भूखे ग्रामीणों , की पेन्टिंग ,चित्र आदि लगे दिखते है, लोग इस कला कि सराहना करते है उनकी गरीबी बेबसी के बारे में बाते करते है सरकार को कोसते है .........ऐसे चित्रों को अविलम्ब हटा देना चाहिए । यह गरीबी,आभाव और बदकिस्मती को दर्शाता है ........आप ऐसे लोगो कि मदद करें .........उन संस्थाओं कि मदद करें जो इनके लिए काम करती है लेकिन इससे खुद दो चार होने कि .....इसकी कल्पना की भी कल्पना से जरुर बचे
6. गांव का चित्रण :इसी तरह आप कभी भी किसी गांव के टूटे फूटे कच्चे मकानो, आज के इस मशीनी युग में बैलगाड़ियों, टूटी फूटी सड़कों, नंगे बदन अति दुर्बल गांव वालो , अकाल, सूखे खेतों,विधवा स्त्री, दूर से सर पर पानी का मटका भर कर लाती ग्रामीण स्त्रियों आदि की कोई भी तस्वीर अपने घर या कार्यालय में न लगाएं ।
7. कैक्टस,बोन्साई के पौधे : कभी भी अपने घर में कांटे वाले पौधे, बोन्साई के पौधे या उनकी तस्वीर न लगाएं । यह संघर्ष, मानसिक खिन्नता, सीमित दायरे को दर्शाता है । इसकी निगेटिव ऐनर्जी आपके विकास में अवरोध का कार्य कर सकती है ।
8.जंगली जानवर :घर में किसी भी जंगली जानवर जैसे मतवाले हाथी, बेलगाम दौड़ते हुए घोड़े, शेर, कुत्तों, भेड़ियों का फोटो या शोपीस बिलकुल भी नहीं लगाना चाहिये। यह आपके आस पास के वातावरण में असभ्यता और जंगली पन को बढ़ावा देते हैं आप और आपके परिवार और संगी साथी बात बात पर लड़ने झगड़ने पर अमादा हो सकते है ।
9. पानी का फुहारा: इसको बहुत से वास्तु शास्त्री शुभ मानते है और बहुत से अशुभ । पानी को उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है। लेकिन घर में किसी भी दिशा में पानी का फुहारा बहाव को दर्शाता है। इसके अनुसार अगर आपके पास पैसा है तो वह ज्यादा दिनों तक रुकेगा नहीं ,आप जितनी भी मेहनत कर लें समय के साथ बिलकुल पानी कि तरह आपका पैसा बह ही जाएगा।इसलिए इस खूबसूरत लेकिन वास्तु के विरुद्ध प्रतीक से भी यथासम्भव छुटकारा ही पा लें तो अच्छा है ।
10. सूखे फूल : अपने घरों को फूलों से सजाना सबको अच्छा लगता है और आजकल तो फूलों का गुलदस्ता देना फैशन हो गया है । अगर आप को भी अपने घर को फूलों से सजाना है तो ताजे फूल रखिये, उनका पानी बदलते रहिये लेकिन सूखे फूल .......उनको अपने घर से तुरंत बाहर फेंक दीजिये । घर में सूखे फूलों को रखना अशुभता,नीरसता का प्रतीक है, इसके कारण घर के सदस्यों के मध्य दूरियाँ हो सकती है ।
11. जानवरों की खालें,उनका सिर,सींग : बहुत से लोग अपने घर ,आफिस में जानवरों की खालें,उनका सर, सींगे आदि सजा कर रखते है, यह बहुत ज्यादा निगेटिव ऊर्जा को उत्पन्न करता है। यह ख़ामोशी, घात लगाना, हमला, हिंसा को दर्शाता है । इसके प्रभाव से सम्बन्धो में टूटन, विछोह,वियोग आदि के भाव उत्पन्न होते है । अत: इन मरे हुई ए जानवरों के अवशेषो को उनके चित्रों को अपने से दूर ही रखिये ।
12. हथियार :बहुत से घरों में लोग तरह तरह के हथियार जैसे बंदूक, तलवार,भालें, कटार, चाकू आदि सजा कर रखते है ..........यह उस व्यक्ति उसके परिवार के लिए बहुत ही घातक है । अगर आपके पास कोई भी हथियार है तो उसे छुपा के, सम्भाल के घर के सदस्यों कि पहुँच से दूर रखें ..........यह सभी हथियार हिंसा,क्रोध,आवेश का भाव उत्पन्न करते है । सामान्यता ये हथियार हमारे रक्षक नहीं होते है वरन हमें इनसे नुकसान ही उठाना पड़ सकता है।यह शाश्वत सत्य है कि जिन घरों में हथियार होते है कभी न कभी उस घर के सदस्य क्रोध,आवेश में आकर उसे अपने ऊपर, या अपने सम्बन्धो में ही इस्तेमाल कर लेते है इससे होने वाली क्षति अपूर्णनीय होती है ।
अच्छी जानकारी है
जवाब देंहटाएं